नोएडा, जून 8 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-82 पॉकेट-7 ईडब्ल्यूएस सोसाइटी की रविवार को आरडब्ल्यूए की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने की। बैठक में सीवर की समस्या, पार्कों की स्थिति, प्राधिकरण के मकानों में अवैध रह रहे लोगों की समस्या सहित कई समस्याओं पर विचार विमर्श और उनके समाधान पर चर्चा की गई। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से सीवर के मैनहोल लगातार ओवर फ्लो हो रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ है, जबकि इस संबंध में दर्जनों पत्र सभी अधिकारियों को दिए जा चुके हैं। जल्द समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के फ्लैटों में प्राधिकरण कर्मियों की मिलीभगत से लोग अवैध रूप से रह रहे हैं। कई बार शिकायत के बाद भी अ...