रांची, दिसम्बर 24 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। आरटीसी पब्लिक स्कूल, अनगड़ा में आयोजित दो दिनी वार्षिक खेल महोत्सव का बुधवार को क्रिसमस गैदरिंग के साथ समापन हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिमांशु शेखर चौधरी और विशिष्ट अतिथि प्राचार्य नरेंद्रनाथ महतो और विपिन प्रसाद मौजूद थे। वहीं खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों ने मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य नरेंद्रनाथ महतो ने कहा कि स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेलों और सांस्कृतिक मूल्यों को समान महत्व देता है। उन्होंने बताया कि क्रिसमस गैदरिंग जैसे आयोजन बच्चों में प्रेम, भाईचारे और सकारात्मकता का संदेश देते हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका कल्याणी कुमारी और प्रियंका कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रिंकी कुमारी...