मधुबनी, अक्टूबर 11 -- जयनगर,एक संवाददाता। आरटीपीएस कार्यालय के काउंटर के सामने जलजमाव के कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ गया है। मालूम की पिछले दिन हुयी बारिस के कारण सड़क के नीचे आरटीपीएस कार्यालय के काउंटर से सटे बाहरी परिसर पर जलजमाव बना रहता है। जिसके निकासी नही रहने के कारण लोगो को आवेदन जमा करने में भारी परेशानी हो रही है। यहां तक कि कार्यालय कर्मी को भी कार्यालय जाने में परेशानी हो रही है। जलजमाव के कारण कार्यालय के ईदगिर्द मच्छरों का बसेरा हो गया है। वहीं गंदे जलजमाव के दुर्गंध से लोगो कर्मियो के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। दुसरी ओर कार्यालय के ठीक सामने स्टाफ के क्वाटर जलाशय में तब्दील है। दर्जनों क्वाटर के सड़क तथा अन्दर व बाहर पानी भरा हुआ है। जिससे स्टाफ क्वाटर छोड़ जहां तहा बसेरा कर रहे है। कई राजस्वकर्मी ...