बरेली, जनवरी 23 -- सिरौली। अलीगंज की ओर से बजरी भरकर आ रहा ट्रक सिरौली में आरटीओ की टीम को देखकर तेज गति से भागने लगा। बेकाबू ट्रक नगर पंचायत कार्यालय के तीव्र मोड़ पर पलट गया। ट्रक की टक्कर से कब्रिस्तान की दीवारें ढह गईं। आरटीओ की टीम ने मौके से ट्रक चालक को पकड़ लिया। सूचना पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। तत्काल रोड से बजरी हटवाकर मार्ग पर आवागमन चालू कराया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक सीज कर दिया गया है। चालक जनपद संभल का है। ट्रक मालिक को भी बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...