रुद्रपुर, दिसम्बर 27 -- किच्छा, संवाददाता। साइबर ठगों ने आरटीओ चालान का झांसा देकर एक किसान के बैंक खाते से 7 लाख 46 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलभट्टा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम दोपहरिया, पुलभट्टा निवासी अशरफ खां पुत्र अली हुसैन खेती-किसानी करते हैं और उनके पास दो बाइक हैं। अशरफ खां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 18 दिसंबर को उनके व्हाट्सएप नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने आरटीओ चालान के नाम से एक एपीके फाइल भेजी। फाइल डाउनलोड करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और लगातार ओटीपी आने लगे। इसके बाद साइबर ठगों ने उनके और उनके पुत्र अरमान के बैंक खातों से कुल 7 लाख 46 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने धनराशि वापस दिलाने और ठगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना पुलभट्टा प्रभारी प्रदीप मिश्रा ने बताय...