फरीदाबाद, दिसम्बर 27 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के पास आरटीओ चालान का लिंक भेज कर उसके साथ धोखाधड़ी करके उसके खातों से छह लाख 18 हजार रुपये निकाल लिए। पैसे 16 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच निकाले गए। पुलिस ने इस संदर्भ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव दयालपुर निवासी कुलदीप सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर को उसके पास आरटीओ चालान का एक लिंक आया था। उसने लिंक पर क्लिक कर दिया लेकिन वह खुला नहीं था। उसने उसे डिलीट कर दिया। 20 दिसंबर को 4:56 बजे उसके पास ओटीपी आए और उसने देखा कि उसके खाते से 2 लाख रुपये कट गए हैं। इसके बाद लगातार उसके खाते से पैसे कटते रहे। साइबर अपराधियों ने उसके खाते से छह लाख 18 हजार की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने संदर्भ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...