एटा, दिसम्बर 30 -- मंगलवार को एटा उद्योग व्यापार मंडल की ओर से एडीएम प्रशासन को ज्ञापन दिया। वाहन फिटनेस सेंटरों में हो रही धांधली को रोककर एक पारदर्शी भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था करने की मांग की। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि फिटनेस सेंटरों की निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाए। शिकायत या सहायता आदि के लिए वाहन स्वामियों को एक हेल्पलाइन नंबर या ऑनलाइन पोर्टल आदि उपलब्ध होना चाहिए। ज्ञापन में कहा कि प्राइवेट फिटनेस सेंटरों पर ड्राइविंग लाइसेंस के बनवाने आदि में व्याप्त धांधली की समस्याओं के त्वरित समाधान की जरूरत है। प्रत्येक जिले में एक निरीक्षण समिति बनाए जाने की मांग की गई। इसमें जिला प्रशासन, परिवहन विभाग तथा स्थानीय ट्रांसपोर्ट आदि के जनप्रतिनिधि शामिल किए जाए। एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्...