झांसी, दिसम्बर 25 -- झांसी। संभागीय परिवहन कार्यालय में वर्षो से दलालों का बोलबाला चला आ रहा है। आलम ये है कि लोग कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते और दलाल उन्हें घेर लेते हैं। ये दलाल कार्यालय परिसर में खुलेआम दलाली करते हैं। ऐसा नहीं की इसकी जानकारी अधिकारियों को न हो, पर वे जानकर भी अनजान बने हैं। कहने के लिए तो दलालों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है। निगरानी के दिखावे के लिए मुख्य गेट पर गार्ड की तैनाती भी की गई है। लेकिन गार्ड की तैनाती के बाद भी कार्यालय में दलालों का जमावड़ा रहता है। प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग की अधिकांश सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है, लेकिन विभाग को दलालों के चंगुल से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। आलम यह है कि ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर वाहन हस्तांतरण और परमिट, नवीनीकरण समेत तमाम काम दलालों के जरिए ही हो रहे हैं। ऑनलाइन प्रक...