कानपुर, अगस्त 24 -- ग्वालटोली थाना क्षेत्र में कूटरचित दस्तावेज के आधार पर आरटीई के तहत नामी स्कूलों में हुए दाखिले की शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया। जिम्मेदारों के खिलाफ शिकायत करने पर युवक से गाली-गलौज कर अंजाम भुगतने की धमकी मिली। पीड़ित ने थाने में शिकायत कर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परमट निवासी अंकित अग्रवाल का ग्वालटोली बाजार में कैफे है। अंकित के मुताबिक आरटीई के तहत नामी स्कूलों में बच्चों के एडमिशन में हुई धांधली की शिकायत बीती पांच मई को एडीएम-जे फिर बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी। कार्रवाई न होने पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के जरिए स्कूलों में दाखिला होने का आरोप लगाते हुए फिर से उन्होंने डीएम व आईजीआरएस में शिकायत की। शनिवार दोपहर हैदर अली उर्फ रियाज अहमद नाम का एक युवक दुकान पर आया और अधिकारियों के...