शामली, जनवरी 20 -- निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत शैक्षिक सत्र 2026-27 में गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके चलते जिले में इस योजना का लाभ लेने के लिए दुर्बल वर्ग के बच्चें 2 फरवरी से आवेदन कर सकते है। जिले में आरटीई के लिए 8 फरवरी से आवेदन शूरू हो जाएगें जिसके चलते शासन द्वारा जिले को 612 निजी स्कूलों में 4850 बच्चों को प्रवेश दिलाने का लक्ष्य दिया गया है। प्रवेश प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने के लिए इसे तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण में आवेदन 2 फरवरी से 16 फरवरी 2026 तक लिए जाएंगे, जबकि लॉटरी 18 फरवरी को निकाली जाएगी। दूसरे चरण में 21 फरवरी से 7 मार्च तक आवेदन होंग...