शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के जिलाध्यक्ष विनीत कुमार गंगवार के नेतृत्व में शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अति मजिस्ट्रेट अपूर्वा सिंह को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया एक सितम्बर को देश के लाखों शिक्षकों जिनकी सेवा के 20 से 25 वर्ष से अधिक बीत चुके हैं, को आगामी दो वर्ष में टेट परीक्षा उत्तीर्ण करने का आदेश पारित किया गया है। दो वर्ष में परीक्षा उत्तीर्ण न कर पाने वाले शिक्षकों को सेवा से विरत करने की बात भी कही है। ऐसी स्थिति में देश के लाखों शिक्षकों एवं उनके परिवारों के सामने जीवन यापन का संकट दिखाई देने लगा है। ज्ञापन में माननीय प्रधानमंत्री से अनुरोध किया गया है कि देश के लाखों शिक्षकों एवं उनके परिवारों के भविष्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरटीई एक्ट ...