बिहारशरीफ, जून 12 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : आरटीई : पहली कक्षा में छात्रों के नामांकन में हिलसा प्रथम तो एकंगरसराय दूसरे स्थान पर पहली कक्षा में नामांकन को तीसरे चरण में 343 छात्रों का हुआ स्कूल आवंटन पहले चरण में 1016 तो दूसरे चरण में 416 छात्रों का किया गया था स्कूल आवंटन जिले में 764 निबंधित निजी विद्यालय संचालित, 483 ने नामांकन की जतायी है सहमति फोटो : स्कूल 01 : बिहारशरीफ स्कूल में पढ़ाई करते बच्चे। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग के बच्चों को शैक्षणिक सत्र 2025-26 में निबंधित निजी स्कूलों में पहली कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। ज्ञानदीप पोर्टल पर आवेदन करने वाले छात्रों को पहले चरण में 1016, दूसरे चरण में 415 तो तीसरे चरण में 343 छात्रों क...