बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- आरटीई : निजी स्कूलों के प्राचार्य 2 दिन में नामांकन रिक्तियां करें अपलोड वरना रद्द होगी मान्यता डीईओ ने 422 निबंधित निजी स्कूलों के प्राचार्यों से पूछा स्पष्टीकरण निबंधित निजी स्कूलों में पहली कक्षा में नामांकन की चल रही प्रक्रिया ज्ञानदीप पोर्टल पर 31 जनवरी तक पहली कक्षा में नामांकन को होगा ऑनलाइन आवेदन फोटो : स्कूल 01 : बिहारशरीफ में स्कूल में पढ़ाई करते विद्यार्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा का अधिकार अधनियम के तहत निजी विद्यालयों में कमजोर वर्ग एवं अलाभकारी समूह के छात्रों का शैक्षणिक सत्र 2026-27 में पहली कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन, निदेशालय के आदेश के बावजूद निजी विद्यालयों के कई प्राचार्यों द्वारा मंगलवार तक ज्ञानदीप पोर्टल पर इंटेक कैपेसिटी (प्रवेश क्षमता) यानि,...