बिहारशरीफ, जनवरी 22 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा का अधिकार अधनियम के तहत निजी विद्यालयों में पहली कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन, निजी विद्यालयों द्वारा मंगलवार तक ज्ञानदीप पोर्टल पर रिक्तियां ही उपलब्ध नहीं करायी गयी है। डीईओ आनंद विजय ने मामलें को गंभीरता से लेते हुए जिले के निबंधित स्कूलों के प्राचार्यो से स्पष्टीकरण पूछा है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि विभागीय आदेश कि अवहेलना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीईओ ने बताया कि दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जबाब नहीं दिया गया, तो स्कूल की प्रस्वीकृति रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...