मुंगेर, सितम्बर 2 -- धरहरा, एक संवाददाता। मध्य विद्यालय सुगंठिया में सरकारी राशि के खर्च में भारी अनियमितता का खुलासा हुआ है। यह मामला तब सामने आया जब आरटीआई कार्यकर्ता श्याम मुरारी प्रसाद ने विद्यालय से वर्ष 2017-18 से 2021-22 तक कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न मदों में मिली राशि का आय-व्यय विवरण व वाउचर मांगा। विद्यालय की ओर से वाउचर उपलब्ध नहीं कराए गए, लेकिन प्रधानाध्यापक द्वारा दिए गए वित्तीय वर्षवार आय-व्यय विवरण में गंभीर विसंगतियां उजागर हुईं। 28 फरवरी 25 को दी गई सूचना और जुलाई माह में उपलब्ध कराए गए विवरण में भारी अंतर पाया गया। एक सूचना के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2017 में विद्यालय विकास, टीएलडी और परिभ्रमण मद में 49 हजार 500 रुपये मिले थे, जबकि दूसरी सूचना में यही राशि 39 हजार 500 दर्शाई गई है। इसी तरह वर्ष 2019-20 औ...