सीतापुर, सितम्बर 1 -- सीतापुर/पिसावां, संवाददाता। पिसावां में आरटीआई लगाकर प्रधान के विकास कार्यो का ब्योरा मांगना एक युवक को महंगा पड़ गया। प्रधान पति समेत उनके बेटे ने युवक की गांव में सरेराह जमकर पिटाई कर दी। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। पिसावां थाने में तहरीर देते हुए आलोक सिंह पुत्र श्यामकुमार सिंह निवासी लोहराखेडा ने बताया कि उन्होंने लोहराखेडा के अन्तर्गत कराये गये कार्य एवं उस पर आय व्यय की जानकारी एवं अभिलेखो की मांग के लिए जनवरी 2025 में आरटीआई मांगी। नाराज प्रधान पति व उनके बेटो ने रविवार को अम्बुज के मकान के पास प्रधानपति कृष्ण यादव पुत्र , पुनीत, सुनीत, सुनील पुत्...