रांची, जून 15 -- रांची, संवाददाता। सूचना के अधिकार कानून के 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को रांची प्रेस क्लब में आरटीआई वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड के 19 जिलों से आए आरटीआई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मुख्य वक्ता दीपेश निराला ने आरटीआई को एविडेंस कलेक्शन टूल बताते हुए इसके प्रभावी उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने आरटीआई को जन आंदोलन बनाने की जरूरत बताई। कार्यशाला में झारखंड में 2020 से रिक्त मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के पदों की तत्काल नियुक्ति की मांग उठी। साथ ही यह भी प्रस्ताव पारित हुआ कि इन पदों पर पूर्व नौकरशाहों की बजाय जनसंचार, विधि, समाज सेवा आदि क्षेत्रों के विशेषज्ञों को प्राथमिकता दी जाए। सभी प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष क...