बिजनौर, जनवरी 13 -- राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर में विद्यालय के प्रबंधक उदयन वीरा के निर्देशन पर प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल की अध्यक्षता एवं बृजेश कुमार एवं चंद्रहास सिंह के संयुक्त संचालन में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। सोमवार को इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कैप्टन लाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को मनाई जाती है इसी दिन को हम सभी भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य गयूर आसिफ, जिला विज्ञान समन्वयक सुधांशु वत्स, एसपी गंगवार, करनवीर सिंह, सुभाष बाबू राजपूत, अतुल कुमार रस्तोगी, करन वीर सिंह, विनोद कुमार यादव, भूपेंद्र पाल सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

हिंदी ...