पटना, जून 15 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल निर्वाचित हो गए। रविवार को प्रदेश राजद कार्यालय में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ई अशोक यादव, देव किशुन ठाकुर और सारिका पासवान ने मंगनी लाल मंडल के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। हालांकि 19 जून को ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में इनकी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी की जाएगी। मंगनी लाल राजद के 7वें प्रदेश अध्यक्ष हैं। इससे पहले शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में मंगनी लाल मंडल ने राजद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। एकमात्र नामांकन होने के कारण इनका प्रदेश अध्यक्ष बनना तय था। अब 19 जून को ताजपोशी होगी। य...