पीलीभीत, जून 12 -- जहानाबाद में तैनात रहे आरक्षी आकाश कुमार के परिजनों को एसपी अभिषेक यादव ने बैंक ऑफ बडौदा के सहयेाग से बीस लाख का चेक सौंपा। बीमारी के चलते हुए आकाश कुमार के निधन के उपरांत पुलिस लाइंस में एसपी अभिषेक यादव, बॉब के उप क्षेत्रीय प्रमुख आरपी सिंह ने यह चेक सौंपा। उप क्षेत्रीय प्रमुख ने बताया कि यह धनराशि बैंक ऑफ बड़ौदा तथा पुलिस विभाग के बीच हुए एक एमओयू के अंतर्गत दिए गए मुआवजे के प्रावधान के अंर्तगत प्रदान किया गया। एसपी व उपक्षेत्रीय प्रबंधक ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...