अयोध्या, सितम्बर 6 -- अयोध्या। पड़ोसी जनपद गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र स्थित पतिराम पुत्र मेहीलाल ने एसएसपी को शिकायत देकर कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने गबन,धोखाधड़ी, गाली-गलोच और धमकी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की है। शिकायत में पतिराम का आरोप है कि उन्होंने मकान बनवाने के लिए दिसंबर 23 में बुचनीगंज कैंट निवासी रणविजय तिवारी से सौदा किया था। उनको कोटसराय स्थित एक नीची गड्ढ़े युक्त जमीन दिखाई गई। पहले पटाई और बाउंड्रीवाल के बाद उन्होंने खरीदने की बात कही तो रणविजय ने पटाई और बाउंड्रीवाल के लिए पांच लाख ले लिए। बाद में पता चला कि जमीन सेना के फायरिंग रेंज के लिए आरक्षित है। साथ ही मिटटी पटाई और बाउंड्रीवाल का काम नहीं कार्य गया। रकम वापस मांगने पर गाली-गलोच की और धमकी दी। --------------------------------------- ...