महाराजगंज, अक्टूबर 12 -- महराजगंज, निज संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 में अभी आरक्षण बनाने का कार्य शुरू नही होने से संभावित उम्मीदवार उहापोह में हैं। वह खुल कर प्रसार प्रसार या जन संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि अभी आरक्षण के लिए समर्थ आयोग द्वारा पिछड़ी जाति के आरक्षण की रिपोर्ट तैयार किया जाना है। इसके बाद ही आरक्षण की तस्वीर साफ होगी। इसके बाद कई गांवों में आरक्षण बदल जाने से कई वर्तमाना में प्रधान लोगों को चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा। वहीं नए चेहरों को भी मौका मिल सकेगा। जिले में पूर्व की तरह 882 ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है। यहां परिसीमन का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। जिससे यहां 2021 की तरह ग्राम प्रधान के 882 ग्राम प्रधान के, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1166 व जिला पंचायत सदस्य के 47 पदों व ग्राम पंचायत सदस्य के10172 पदों...