कानपुर, दिसम्बर 30 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। डॉ. नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल किड्स प्रीमियर लीग में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में आरके बाजपेई इलेवन ने ड्रीम इलेवन को छह विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में एनटीसीए ने आईसीसीए को 16 रन से हराया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए पहले मैच में ड्रीम इलेवन की पूरी टीम 19.1 ओवर में 112 रन पर आलआउट हो गई। टीम की ओर से देवांग ने 44 रन बनाए। गेंदबाजी में आरुष ने चार, करन ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी आरके बाजपेई इलेवन ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 115 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से अयमन ने 49 रन, अविरत ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में जैन, राघव को एक-एक सफलता मिली। आरुष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला आरुष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच में एनटीसीए इ...