बेगुसराय, दिसम्बर 23 -- बरौनी। एपीएसएम कॉलेज के प्रांगण में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन मंगलवार को सेमीफइनल मैच में एपीएसएम कॉलेज बरौनी का सामना आरके कॉलेज मधुबनी के साथ हुआ। इसमें आरके कॉलेज मधुबनी की टीम विजयी हुई। विदित हो कि पीजी एथलेटिक्स की टीम पहले ही प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्थान बना चुकी है। बुधवार को प्रतियोगिता के फाइनल में आरके कॉलेज मधुबनी का मुकाबला पीजी एथलेटिक्स से होगा। मौके पर डॉ. नंन्दकिशोर पंडित, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. सुशील कुमार, प्रो. रामागार प्रसाद, डॉ. विकास कुमार सोनू, प्रो. मनोज कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...