गुड़गांव, अक्टूबर 12 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। एक बार फिर ऑनलाइन नंबर सर्च पर किसी सर्विस का कस्टमर केयर नंबर ढूंढना एक बुजुर्ग को महंगा पड़ गया। जालसाजों ने आरओ सर्विस के नाम पर अशोक विहार फेज-3 एक्सटेंशन निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति से 95 हजार की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध थाना पश्चिम में जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में ओमप्रकाश नामक बुजुर्ग ने बताया कि 20 अगस्त को उन्होंने अपने घर के आरओ की सर्विस करवाने के लिए ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर खोजा था। नंबर सर्च करने के कुछ ही देर बाद, ओमप्रकाश के व्हाट्सऐप पर एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को आरओ सर्विस कंपनी का प्रतिनिधि बताया और कहा कि वह सर्विस करवा दे...