पाकुड़, जुलाई 10 -- पाकुड़। प्रतिनिधि अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेन्द्र चौधरी एवं नगर परिषद की टीम ने बुधवार को विभिन्न जगहों पर संचालित आरओ प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके जल स्रोत, उनके संबंधित कागजात जल शुद्धता आदि के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही जिन जिन आरओ प्लांट में कमी पाई गई उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मुख्य रूप से बागानपाड़ा स्थित प्योर वॉटर, शीतल जल और आदर्श नगर स्थित निर्मल जल प्लांट का जांच किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...