समस्तीपुर, जनवरी 19 -- भोला टाकीज रेल गुमटी पर आरओबी के निर्माण के बाद से वार्ड 26 व 27 में रहने वाले लोगों की समस्याएं बढ़ती चली जा रही हैं। निर्माण के दौरान नाले व मुख्य सड़क के टूटने व अस्त व्यस्त होने से लोगों को आवागमन में बाधा के साथ ही जल जमाव व पेयजल की समस्या से एक साथ जूझना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों में काफी आकोश व्याप्त है। उनकी नाराज़गी इस बात से है कि पुल निर्माण से पूर्व नगर निगम व जिला प्रशासन ने यहां की होने वाली समस्याओं का आकलन कर उनका निदान के वैकल्पिक उपाय पर पहल नहीं किया। निर्माण के बाद भी नगर निगम की ओर से यहां की समस्याओं को देखने और निदान करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों को कई तरह की समस्याओं से जूझने के लिए छोड़ दिया गया है। पुल निर्माण में सड़क टूट जाने के बाद से मुख्य सड़क पर जाना आना काफी कष्टदायक व ख...