भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गोराडीह रोड पर बौंसी रेल पुल आरओबी निर्माण को मंजूरी मिलने के बाद अब इसकी कवायद तेज हो चुकी है। इधर रेल पुल निगम की ओर से बिजली विभाग, नगर निगम और बुडको की टीम ने आरओबी निर्माण स्थल में जमीन के नीचे मौजूद वायरिंग और पाइपलाइन आदि की जानकारी मांगी है। संबंधित विभागों द्वारा एनओसी मिलने के बाद ही इस पर निर्माण की आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। बुडको के कनीय अभियंता ने बताया कि सोमवार को मौके पर जाकर पाइपलाइन की जांच की। हालांकि रिपोर्ट तैयार करने के बाद ही इसको लेकर अग्रतर जानकारी जारी करने की बात कही गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...