साहिबगंज, जनवरी 21 -- साहिबगंज, प्रतिनिधि। रेलवे रैक लोडिंग आंदोलन का साफ असर देखने को मिल रहा है। पूर्बी रेलवे फाटक,पश्चिम रेलवे फाटक समीप ओवरब्रिज निर्माण को लेकर दूसरे दिन रेलवे ओर जिला प्रशासन नगर परिषद की टीम ने सब्जी मंडी स्थित आदित्य विजन मॉल समीप से मापी कार्य शुरू किया। रेलवे अपना दिवाल से बीच रोड तक छोड़कर उसके बाद मापी कर रही है। बीच रोड से मापी हो रहा है। जिससे आगे वाला घर के साथ साथ पीछे वाला गली के घर तक मापी हो रहा है। आज बादशाह चौक ओर गोराबाड़ी हटिया तरफ मापी कार्य किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...