लातेहार, जून 9 -- चंदवा, प्रतिनिधि। आरओबी निर्माण की मांग को लेकर किसान 15 जून से अनिश्चितकालीन जल समाधि सत्याग्रह करेंगे। बता दें कि बरकाकाना-बरवाडीह सीआईसी सेक्शन व एनएच 99 रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर अवस्थित टोरी जंक्शन पर आरओबी निर्माण की मांग को लेकर कामता पंसस अयुब खान और प्रखंड के किसान चटुआग डैम में 15 जून से प्रत्येक दिन 12 बजे तक अनिश्चितकालीन जल समाधि सत्याग्रह करने का निर्णय लिया हैं । इस आशय की जानकारी पंसस अयुब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि जल सत्याग्रह के क्रम में किसानों के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना अथवा अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार, रेलवे विभाग और राज्य सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि जल समाधि सत्याग्रह के माध्यम से टोरी - चंदवा एनएच 99 न्यू 22 पर फ्लाई ओवर ब्रिज का नए प्राक्कलन...