दरभंगा, जून 10 -- लहेरियासराय। डीएम कौशल कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में दरभंगा शहर में बनने वाली नई सड़कों और ऊपरी रेलवे पुल (आरओबी) के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि अतिक्रमणमुक्त कर और रेलवे से बेहतर समन्वय स्थापित कर आरओबी का निर्माण गुणवत्ता के साथ-साथ ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके निर्माण के बाद दरभंगावासियों को काफी सुविधा मिलेगी। कार्यपालक अभियंता आरसीडी ने बताया कि लनामिवि, दरभंगा टावर और म्यूजियम के पास नई सड़क का निर्माण कार्य जारी है। इन सड़कों को 5:5 मी. चौड़ा किया जा रहा है। लनामिवि के पास 1550 मी, दरभंगा टावर के पास 2700 मीटर और म्यूजियम के पास 1750 मीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता और संबंधित कंस्ट्रक्शन प्रम...