धनबाद, दिसम्बर 23 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। आरएसपी कॉलेज में सोमवार को गणित दिवस मनाया गया। संयोजक बीएड विभाग के प्राध्यापक डॉ. अशोक कुमार चौबे व सहायक प्राध्यापक डॉ. सोनी मेहता ने मानव जीवन में गणित की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान गणित में डॉ. रामानुजन के योगदान को याद किया गया। प्राचार्य डॉ. निलेश कुमार सिंह, डॉ. रमेश सरदार, डॉ. कमरूद्दीन मियां, डॉ. रजनी बारा, डॉ. रामचंद्र कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन छात्र अभिषेक कुमार ने किया। पुटकी : डीएवी स्कूल मुनीडीह में डॉ. रामानुजन की जयंती मनाई गई। मौके पर वरिष्ठ शिक्षक एमपी सिंह की मौजूदगी में डॉ. रामानुजन की जीवन पर आधारित एक लघु नाटिका, प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। मौके पर अनीश के अलावा सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...