चक्रधरपुर, जनवरी 13 -- राउरकेला, संवाददाता मानव संसाधन पहल प्रगति रॉ साथी के अंतर्गत राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कर्मचारियों के जीवनसाथियों के लिए एक संयंत्र भ्रमण का आयोजन किया गया, ताकि उन्हें संयंत्र की कार्य स्थितियों और कार्य पद्धतियों के बारे में जागरूक किया जा सके और वे प्रगति में प्रभावी भागीदार बन सकें। आरएसपी के स्टील मेल्टिंग शॉप-2, कैल्सीनिंग प्लांट-2 और अग्नि-शमन सेवा विभाग के 20 कर्मचारियों के जीवनसाथियों को रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस-5, स्टील मेल्टिंग शॉप-2, नए प्लेट मिल, हॉट स्ट्रिप मिल-2 और अग्नि-शमन सेवा विभाग का दौरा कराया गया। कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सचिवालय के समाधान सम्मलेन कक्ष में आयोजित अभिविन्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन-आरएम एवं टी) देबासिस पटनायक ने की।...