चक्रधरपुर, जनवरी 15 -- राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र की वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी-2026 का आयोजन 17 एवं 18 जनवरी 2026 को सेक्टर-8 स्थित जुबिली पार्क में किया जाएगा। डिनर बाउल अरेंजमेंट एवं सर्वश्रेष्ठ सुसज्जित फूलदान प्रतियोगिताएं विशेष रूप से महिलाओं के लिए आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा, बटन होल, गुलदस्ते, माला (गुलाब को छोड़कर) तथा फूलों एवं पत्तियों से बनाए गए मॉडल की प्रस्तुति जैसे वर्गों संबंधी प्रतियोगिताएँ सभी के लिए होंगी। इसके अतिरिक्त कट फ्लावर, विभिन्न रंगों एवं किस्मों की स्पेसिमेन ब्लूम गुलाब, पूर्ण खिला हुआ किसी भी एचटी गुलाब की किस्म, 1 स्टेम इंडियन फ्लोरीबुंडा गुलाब, 3 स्टेम (3 किस्मों की) फ्लोरीबुंडा गुलाब तथा 2 स्टेम मिनिएचर, पॉलीएन्था सहित विभिन्न किस्मों के गुलाबों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इस प्रतियोगिता के...