भभुआ, जनवरी 22 -- कई संगठन हुए शामिल, मौलिक अधिकारों को हनन करने का लगाया आरोप धरना के दौरान राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री एवं गृहमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। आरएसएस व बीजेपी द्वारा षड्यंत्रपूर्वक बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन की अनुमति रद्द किए जाने तथा ओबीसी की जाति आधारित जनगणना के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा एवं उसके सहयोगी संगठनों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। इससे पहले सहयोगी संगठनों ने शहर में पैदल मार्ग निकाल। धरना के दौरान एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं रक्षा मंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 22 फरवरी को संविधान पर हमला करने के विरोध में देश भर के लाखों लोगों के ...