अल्मोड़ा, अक्टूबर 3 -- रानीखेत। आरएसएस की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर नगर में पथ संचलन किया गया। स्वयंसेवकों ने शिव मंदिर से लेकर पूरे बाजार में अनुशासित पथ संचलन किया। शिव मंदिर में हुई सभा में मुख्य वक्ता नरेश कुमार आदि ने कहा कि संगठन अनुशासन की मिशाल और राष्ट्र पहले की भावना पर चलता है। युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में भी संघ की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। यहां जिला प्रचारक बलवीर सिंह, धर्मानंद, निकेत जोशी, राहुल बिष्ट, चंद्रशेखर शर्मा, मुकेश गुप्ता, गणेश, खजान जोशी सहित तमाम स्वयंसेवक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...