मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय एवं सकारात्मक विचारों के प्रचार-प्रसार को लेकर गुरुवार को शहर के मझौलिया स्थित एक होटल में आरएसएस के तत्वावधान में विश्व संवाद केंद्र की ओर से मासिक ई-पत्रिका 'विदेह भारती का लोकार्पण किया। प्रांत प्रचारक उत्तर बिहार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रविशंकर ने किया। विभाग संघचालक चंद्र मोहन खन्ना ने अपने स्वागत संबोधन में स्वयंसेवकों से इस ई-पत्रिका का सब्सक्रिप्शन लेने का आग्रह किया। वहीं समारोह में विहिप प्रांत अध्यक्ष संजीव सिंह ने आगामी दिनों में एक पत्रिका के प्रकाशन की तैयारी की जानकारी भी दी। लोकार्पण के मौके पर डॉ. ममता रानी, केंद्रीय मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी, भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, महापौर निर्मला देवी, डॉ. अनीश कुमार, श्याम भीमसेरिया, भारत भूषण, मोहनीश कुमार, ...