उरई, जनवरी 21 -- जालौन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित केशव बस्ती में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सनातन धर्म की एकता, सामाजिक जागरूकता व राष्ट्रहित में संगठित प्रयासों को लेकर चर्चा की गई। बुधवार को पुराना बस स्टैंड पर आयोजित हिंदू सम्मेलन की अध्यक्षता महावीर प्रसाद ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अखंड प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रहलाद द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अखंड प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की पहचान उसकी गौरवमयी संस्कृति, परंपराओं और जीवन मूल्यों से है। सनातन धर्म ने सदैव समाज को एकता, सहिष्णुता और सेवा का मार्ग दिखाया है। वर्तमान समय में समाज को संगठित रहकर अपनी सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करने की आवश्यकता ...