बहराइच, अक्टूबर 9 -- शिवपुर/बाबागंज, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूरा होने पर शिवपुर व बाबागंज में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। बाबा परमहंस सरस्वती शिशु मंदिर बरदहा बाजार से पथ संचलन की शुरुआत हुई। स्वयंसेवकों ने पूरे बाजार में भ्रमण किया। स्वयंसेवकों पर स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। इस अवसर पर सह प्रांत प्रचारक अवध प्रांत संजय, दिनेश, विवेक, उग्रसेन सिंह, घनश्याम सिंह, अनुपम शुक्ला आदि रहे। दूसरी ओर नवाबगंज के बाबा परमहंस बाबाकुटी मैदान से पथ संचलन निकाला गया। नई बाजार, पुरानी बाजार स्वयंसेवक गए। लोगों ने उन पर फूलों की वर्षा की। बाबाकुटी पर आकर संघ गीत से संचलन का समापन हुआ। इस दौरान सर्वेश, चंद्रप्रकाश, जेपी सिंह, गोविंद गुप्ता, सर्वेश पाठक, कन्हैया गुप्ता, शिव कुमार पटवा आदि लोग मौजूद रहे।

हि...