सहारनपुर, दिसम्बर 21 -- देवबंद। रेलवे रोड स्थित भगत मूलक राज मां वैष्णों देवी सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में रविवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने समाज जीवन में आदर्श स्थापित करने वाली मातृशक्ति माता जीजाबाई, रानी लक्ष्मीबाई, सावित्रीबाई फुले, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कल्पना चावला व रानी दुर्गावती आदि की वेशभूषा में उनके जीवन के पहलुओं का वर्णन किया। कार्यक्रम में भारती वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर विद्या भारती संगठन द्वारा प्रत्येक विद्यालय स्तर पर सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान ममता शर्मा ने कहा कि बच्चों की प्रथम गुरु मां होती है। इसलिए एक बालक के सर्वांगीण विकास के लिए माता के प्रबोधन की अत्यधिक आवश्यकता है। सुमन सिंघल और मेपल्स ...