सहारनपुर, दिसम्बर 21 -- नानौता। क्षेत्र के गांव भनेडा खेमचंद स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में सप्त शक्ति संगम समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर अंबेहटा से सीमा, गुरमीत व राकेश ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि राकेश, मुख्य वक्ता सीमा एवं अध्यक्ष गुरमीत ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक कर्मवीर, प्रधानाचार्य श्रीप्रकाश शर्मा, अध्यक्ष जय पाल सिंह, खुशी रानी, राज नंदनी, शिवानी, तनु तथा अलका राणा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...