मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- मिर्जापुर। संघ गंगा के तीन भगीरथ नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 वर्षों की यात्रा की जानकरी आम लोगों को दी गई। सीमित समय में संघ के पहले तीन सर संघ चालकों का कार्य, उनका उद्देश्य, नेतृत्व, नेतृत्व का हस्तांतरण और इससे जुड़े इतिहास और जीवन चरित्र पर आधारित कलाकारों की जीवंत प्रस्तुतियां देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए। कलाकारों ने संघ की स्थापना का संकल्प, प्रचार प्रसार पर विचार और महात्मा गांधी और डॉक्टर हेडगेवार की भेंट का प्रथम अविस्मरणीय प्रसंग, वंदेमातरम, भारत माता का गगन भेदी उदघोष, भगवा ध्वज का संतुलित उपयोग और संघ घोष की लय का अद्भुत समन्वय से लबरेज प्रदर्शन से दर्शक दीर्घा में मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए। नाट्य प्रदर्शन से पहले मां विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण और वैदिक...