अयोध्या, दिसम्बर 27 -- पूरा बाजार,संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन होगा। 11 जनवरी को हिंदू सम्मेलन समिति पूरा बाजार के तत्वाधान में मंडल स्तरीय सम्मेलन के रूप में कार्यक्रम करने की तैयारी शुरू हो गई है। पत्रकार वार्ता के दौरान हिंदू सम्मेलन के संयोजक दीपक सिंह गब्बर ने बताया कि सम्मेलन में अखिल भारतीय प्रचारक स्वान्त रंजन प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे। इस अवसर पर भारत माता पूजन, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ तथा समरसता भोज का कार्यक्रम होगा। हिंदू सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए मंडल के सभी हिंदू परिवारों में घर-घर अक्षत एवं निमंत्रण कार्ड पहुचाएं जाएंगे। इसके लिए मंडल के प्रत्येक गांव में लोगों को नामित किया गया है। खंड संयोजक जगदंबा तिवारी, जिला कार्यवाह वेद गुप्ता व सहसं...