आरा, जनवरी 11 -- सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड में स्वामी विवेकानंद जयंती सह व्यापक गृह संपर्क समारोह का रविवार को आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर यह कार्यक्रम सूर्यमंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया और राष्ट्र निर्माण में उनके विचारों की प्रासंगिकता पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संघ की ओर से समाज हित में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 11 से 31 जनवरी तक चलने वाले व्यापक गृह संपर्क अभियान की जानकारी दी गई। अभियान के तहत स्वयंसेवक घर-घर जाकर पत्रक एवं भारत माता की तस्वीर प्रदान कर संघ के कार्यों एवं उद्देश्यों का महत्व लोगों को समझाएंगे। इसके लिए स्वयंसेवकों को टोली बनाकर संपर्क अभियान चलाने का ...