देवघर, जनवरी 10 -- जसीडीह। बाबा वैद्यनाथ की पावन नगरी देवघर में रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) झारखंड चैप्टर द्वारा जेएचकॉन 2026 के 5 वें वार्षिक सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय यह सम्मेलन 9 जनवरी से प्रारंभ होकर 11 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी, जिसकी मेजबानी देवघर कर रहा है। सम्मेलन में देशभर से मधुमेह (डायबिटीज) के क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ चिकित्सक, विशेषज्ञ, शिक्षाविद और शोधकर्ता भाग ले रहे हैं। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मधुमेह रोग की बढ़ती चुनौती, उससे जुड़ी जटिलताओं, आधुनिक जांच पद्धतियों तथा उन्नत उपचार विकल्पों पर गहन मंथन करना है। वैज्ञानिक सत्रों के माध्यम से डायबिटीज से संबंधित नवीनतम शोध, तकनीकी नवाचार, दवाइयों और क्लिनिकल अपडेट्स साझा किए जा रहे हैं, जिससे चिकित्सकों को रोग प्रबंध...