देवघर, जनवरी 10 -- देवीपुर। एम्स देवघर के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को रिसर्च सोसायटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटिज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) झारखंड चैप्टर की तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इसे लेकर एम्स के ऑडिटोरियम में रिसर्च सोसायटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटिज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) झारखंड चैप्टर के संदर्भ में क्विज प्रतियोगिता, वार्ता, अभिभाषण आदि का आयोजन किया गया। बताया गया कि देशभर में लोग मधुमेह समस्या से ग्रसित हैं। कार्यशाला में मधुमेह और मोटापे के इलाज की अद्यतन पद्धति, इससे जुड़ी नई दवाएं सहित कई विषयों पर चर्चा की गई। इससे जुड़े नए तकनीकों पर विशेष चर्चा किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। वहीं प्रोजेक्टर के माध्यम से नए उपकरण, इससे जुड़े बीमारी आदि को लेकर क्विज प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें एम्स से जुड़े सभी छात्र-छात्राओं ने ...