हापुड़, दिसम्बर 26 -- सिंभावली। हिम्मतपुर रोड पर स्थित आरएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीओ स्तुति सिंह रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राजेंद्र सिंह ओलाख एवं समाजसेवी राजीव दादू उपस्थित रहे। खेलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ स्तुति सिंह द्वारा वॉलीबॉल को पुश कर किया गया। उद्घाटन के साथ ही विद्यालय परिसर तालियों की गडगड़़ाहट और छात्रों के जोश से गूंज उठा। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक संदीप कुमार ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि इससे विद्यार्थि...