देवघर, मई 28 -- देवघर,प्रतिनिधि। जैक बोर्ड द्वारा मंगलवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसके तहत आरएल सर्राफ हाई स्कूल देवघर का रिजल्ट 98.08 प्रतिशत हुआ। इस बात की जानकारी देते हुए स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक शंकर कुमार यादव ने कहा कि स्कूल में कुल 416 छात्रों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। जिसमें 299 बच्चों ने प्रथम श्रेणी, 103 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी और 4 बच्चों ने तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण की है। कहा कि स्कूल के अक्षत कुमार ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का टॉपर बना है। इसके साथ ही सत्यम कुमार ने 89.2 प्रतिशत, आशुतोष कुमार राय ने 89 प्रतिशत, अमन कुमार ने 89 प्रतिशत, ईशु कुमार मोदी ने 88.4 प्रतिशत और मयंक कुमार ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के टॉप फाइव में अपना स्थान पक्का किया है। उन्होंने सभी पास किए छ...