हाथरस, दिसम्बर 20 -- सादाबाद:हरियाणवी कलाकार एंडी जाट की दीवानगी शुक्रवार को सादाबाद में युवाओं के सिर चढ़कर बोलती नजर आई। आरएलडी आई रे गाने से लोकप्रिय हुए एंडी जाट जब सादाबाद के मथुरा मार्ग स्थित विधायक प्रदीप चौधरी के सुपुत्र शिवम चौधरी के विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे, तो युवाओं में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे जैसे ही एंडी जाट दावत पंडाल में पहुंचे, वहां मौजूद युवाओं की भीड़ स्वतः ही उनकी ओर खिंचती चली गई। कार्यक्रम स्थल पर हर तरफ एंडी जाट. एंडी जाट के नारे और मोबाइल कैमरों की चमक दिखाई देने लगी। कलाकार जिधर भी गए, युवाओं की टोली उनके पीछे-पीछे चलती नजर आई और हर कोई उनके साथ तस्वीर खिंचवाने को उत्सुक दिखा।इस दौरान एंडी जाट ने विधायक प्रदीप चौधरी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सादगी और अप...