नई दिल्ली, जून 13 -- नई दिल्ली, व.सं। डीयू के रामलाल आनंद महाविद्यालय में छात्रों के लिए कम्युनिटी रेडियो स्टेशन तरंग 90.0 एफएम में स्किल डेवलपमेंट कोर्स शुरू होगा। यह हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा। यह एक माह का कोर्स है। इसमें 20 सीट हैं। इसका आयोजन 23 जून से 23 जुलाई तक होगा। छात्र अपना पंजीकरण कॉलेज की अधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं। कम्युनिटी रेडियो स्टेशन तरंग के निदेशक प्रो. राकेश कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य रेडियो जगत में रोजगार की संभावना को देखते हुए छात्रों को तैयार करना है। रेडियो कोर्स के दौरान प्रतिभागियों को प्रोडक्शन, पॉडकास्टिंग, रेडियो जॉकी, वॉइस माड्यूलेशन, स्क्रिप्टिंग, एडिटिंग, इंटरव्यू और रेडियो ड्रामा परफॉर्म जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में सिखाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...